जय हिन्द...

सोमवार, 21 जून 2021

 

त्रकारिता और पर्यटन में रोजगार के बेहतर अवसर
रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर के हिन्दी विभाग द्वारा संचालित रोजगारमूलक पाठ्यक्रम बी.ए. हिन्दी ऑनर्स पत्रकारिता एवं पर्यटन, पत्रकारिता एवं जनसंचार  में एक वर्षीय डिप्लोमा तथा एम.ए. हिन्दी में वर्चुअल  प्रवेश जारी है। राजभाषा हिन्दी के विकास, प्रचार-प्रसार और पत्रकारिता तथा पर्यटन में कैरियर की बेहतरीन संभावनाओं के मद्देनजर इस कोर्स को पिछले कई वर्षों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि भाषा, पत्रकारिता एवं पर्यटन जीवन के महत्वपूर्ण अंग बन गए हैं। इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तथा संभावनाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी विभाग के माध्यम से तीन वर्षीय बी.ए. हिन्दी, आनर्स (पत्रकारिता एवं पर्यटन) का कोर्स संचालित किया जाता है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी के साथ-साथ पर्यटन और पत्रकारिता के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का कैरियर बनाना है। बी. ए. हिन्दी ऑनर्स को रोजगारउन्मुख बनाने की दिशा में हमारा यह सार्थक प्रयास है। डॉ. अंसारी ने बताया कि नए शिक्षा सत्र के लिए बी.ए. आनर्स हिन्दी पत्रकारिता एवं पर्यटन पाठ्यक्र के साथ-साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा (डीजेएमसी) व एम.ए. हिन्दी में भी आनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इस पाठ्यक्रम से जिन क्षेत्रों में संभावनाएं हैं उनमें भाषा साहित्य में विशेषज्ञ, हिन्दी अधिकारी, विज्ञापन एजेंसी, पर्यटन, सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व के क्षेत्र, विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिकाएं, समाचार एंजेंसियां, ई-मीडिया, आकाशवाणी, दूरदर्शन, न्यूज चैनल, निजी क्षेत्रों के जनसंपर्क विभाग, टूरिस्ट प्लानर एवं गाइड, स्क्रिप्ट राइटर, फीचर लेखन आदि प्रमुख रूप से शामिल है।